सोनभद्र कार्यालय
रेणुकूट सोनभद्र। 11 सितंबर रविवार को संयुक्त प्रवेश परीक्षा JEE (एडवांस) 2022का रिजल्ट आने पर रेणुकूट सोनभद्र निवासी अभिजीत कुमार 3166 रैंक पाकर ऑल इंडिया अस्तर पर इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस में चयन हुआ। अभिजीत का ऑनलाइन 3166 रैंक पाकर चयन होने पर अभिजीत को उनके पिताजी रामप्रवेश पासवान एवं माता मंजू पासवान ने अभिजीत को मिठाई खिलाकर बधाई दी। अभिजीत के पिता रामप्रवेश पासवान रेणुकूट रेलवे में सीनियर टेक्निशियन है तथा माताजी गृहणी हैं वे परिवार सहित रेणुकूट कंसक्शन कालोनी में रहते हैं ।अभिजीत की प्रारंभिक शिक्षा निर्मला कॉन्वेंट हाई स्कूल रेणुकूट में सीबीएसई बोर्ड से सन 2020 में 89.4%हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट सन 2022 में किया जिसमें 92%अंक पाकर विद्यालय में विज्ञान वर्ग का टॉपर रहा ।साथ ही साथ इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की फाउंडेशन कोर्स की तैयारी में जुटे रहे और प्रथम अटेंट में ही कामयाबी हासिल की। अभिजीत कुमार ने एजटेक रेणुकूट के डायरेक्टर अनम राघव के कुशल निर्देशन में रहकर तैयारी की और प्रथम वर्ष के फाउंडेशन कोर्स करने के उपरांत प्रथम अटेम्प में ही कामयाबी हासिल किया। Jee advance में 3166 रैंक पाकर भारत के इंजीनियरिंग कॉलेज की प्रवेश पात्रता हासिल करने पर एजटेक संस्था के डायरेक्टर अनम राघव ने बधाई दिया है। अभिजीत कुमार को बधाई देने के लिए उनके परिवार के रिश्तेदार एवं इष्ट मित्र लोगों का उनके घर तांता लगा रहा सभी ने उन्हें शुभकामनाएं दी। अभिजीत कुमार ने बताया कि मैं बीटेक कंप्यूटर साइंस से करके देश की सेवा करना चाहता हूं।