सोनभद्र कार्यालय
– जनपद सोनभद्र में कोरोना आये दिन पसार रहां अपना लक्षण
– इस वैश्विक महामारी से लोगों में भय
– जनपद में आज सबसे बड़ी जनसंख्या में मिले थे कोरोना मरीज
– 52 मरीजों का आया था पॉजिटिव रिपोर्ट
– जिनमें भरत कुमार सिंह पुत्र रामकुमार सिंह (38 वर्ष) की भी आई थी रिपोर्ट पॉजिटिव, जो बभनी क्षेत्र में स्थित स्टेट बैंक में थे कार्यरत और रेणुकूट के मुर्धवा स्थित लालता पेट्रोल पंप के सामने साकेत बिहार कॉलोनी में रहते थे किराये के मकान में। वही स्थानिय लोगो का कहना है कि पिता पुत्र दोनों को है।
– रेणुकूट में यह खबर आते ही सनसनी फैल गयी, सूत्रों के माने तो भारत कुमार सिंह अपने परिवार सहित रहते थे और कुछ दिन पहले इनके पिता आए थे रांची से।
– वही स्थानिय लोगों में परिवार में और भी लोगों को कोरोना होने का भय, वही पॉजिटिव पाए गए मरीज को एंबुलेंस द्वारा ले जाया गया और उस क्षेत्र को सेनेटाइजरिंग कर गली को सील कर दिया गया।
– इस मौके पर मुर्धवा के ग्राम प्रधान, ग्रामविकाश अधिकारी सहित और लोग थे मौजूद।
– रेणुकूट में कोरोना की संख्या हुई-2