Loading

सोनभद्र ब्यूरो कार्यालय

मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंच दुकानदारों से किया पुछताछ

नगरवासियों ने छिनैती की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग

रेणुकूट। पिपरी थाना क्षेत्र के ग्रासिम मोड़ के समीप आए दिन छिनैती की घटनाओं से नगरवासियों में दहशत है, नगरवासियों का कहना है कि छिनैती की घटनाओं के बावजूद पुलिस मामले में का मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है और मुक्तभोगियों को बेवजह दौड़ाया जा रहा है। पुलिस द्वारा मामले में कोई रुचि ना लेने पर मुक्तभोगी ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की है। रेणुकूट निवासी शैल तिवारी पत्नी रुद्रेश्वर तिवारी कुछ दिनों पहले सब्जी लेने ग्रासिम मोड की ओर गई थी इस दौरान हल्का अंधेरा हो गया था तभी सड़क किनारे झाड़ियों में से एक युवक निकला और उनका मंगलसूत्र छीनकर भाग गया, उन्होंने शोर मचाया परंतु युवक के पीछे जाने का साहस कोई नहीं कर सका।

पुछताछ करती पिंपरी पुलिस

सब्जी बेचने आए तमाम ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन इस इलाके में छिनैती की घटनाएं होती रहती हैं इसके बावजूद स्थानीय पुलिस मामले में कोई रुचि नहीं ले रही है। मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर करने के बाद थाने के एक नायब दरोगा मौके पर पहुंचे और ग्रामीण क्षेत्र से आये सब्जी वालों से भी पूछताछ की। नगरवासियों ने छिनैती की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की है।