Loading

सोनभद्र कार्यालय

रेणुकूट/सोनभद्र। जनपद में गत दिनों जिले में 12 लोगों की कोरोना टेस्ट के रिपोर्ट पॉजिटिव आए थे उनमें से एक पिपरी थाना अंतर्गत बर्फ फैक्ट्री मोहल्ला रेणुकूट के 62 वर्षीय निवासी अशोक कुमार सेठ के पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही आज स्थानीय प्रशासन हरकत में आया और पूरे मोहल्ले को दो तरफ से प्रथम मोहल्ले के बर्फ फैक्ट्री की तरफ जाने वाले मुख्य द्वार एवं दूसरे संकटा पान की गली को बांस बल्ली गार्ड कर दोनों तरफ से सील कर दिया गया बताया जाता है कि अशोक कुमार सेठ इसी मोहल्ले में अंदर ठेले पर अंडे की दुकान लगाया करता था जो अपने परिवार सहित रहता था अपनी बहन से विवाद होने के कारण वह दिनांक 9 जुलाई को जिला न्यायालय में तारीख पर गया हुआ था जहां से उसे गिरफ्तार कर गुरमा जेल में डाल दिया गया था जेल में ही करोना जांच हुआ था जिसका रिपोर्ट पॉजिटिव आया अचानक हुए इस प्रशासन के इस कार्रवाई से मोहल्ले वासियों में हड़कंप है मोहल्ले वालों का कहना है कि इस घनी आबादी वाले मोहल्ले में साफ-सफाई दवा छिड़काव सैनिटाइजर इत्यादि की अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की गई है न हीं यह बताया गया है कि इतनी बड़ी मोहल्ले की इतनी बड़ी जनसंख्या के लोगों का पेट पालन कैसे चलेगा पिपरी एस एच ओ ने बताया कि आज सील करने की कार्रवाई की गई है कल स्वास्थ्य विभाग की टीम आकर मोहल्ले के सभी लोगों का कोरोना टेस्ट करेंगे।