Loading

किशन पाण्डेय/सोनभद्र

रेणुकूट। स्थानीय क्षेत्र में मंगलवार को सोनभद्र ताइक्वांडो एसोसिएशन के रेणुकूट यूनिट के तत्वाधान में हिंडाल्को कल्याण मंडपम , रेणुकूट प्रांगण में 15वीं सोनभद्र जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2023 का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि पधारे हिंडाल्को एल्युमिना प्लांट हेड एन०एन० राय ने भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित करके किया। ततपश्चात सेंट ए०बी०आर० पब्लिक स्कूल, रेणुकूट के छात्र छात्राओं ने गणेश वंदना व स्वागतम नृत्य का रंगारंग कार्यक्रम व धमाकेदार प्रस्तुति किया। इसके बाद रेनुकूट के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने आत्मरक्षा व मार्शल आर्ट्स का हैरतअंगेज प्रदर्शन कर सभी दर्शको को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया। स्टील की प्लेट पर अत्यंत जटिल घुमावदार किक एवं हाई व लांग जंप के साथ खतरनाक आत्मरक्षा प्रदर्शन देखकर सभी रोमांचित हो गए । इसी श्रृंखला में मुख्य अतिथि श्री राय व विशिष्ट अतिथियों में रोटरी क्लब के अध्यक्ष आदित्य पांडेय एवं लायंस क्लब ऑफ रेणुकूट के पूर्व अध्यक्ष मुकुल श्रीवास्तव के साथ संजय रूंथला व संत ए०बी०आर पब्लिक स्कूल के प्रबंधक मुकेश सिंह आदि ने सामूहिक रूप से प्रतियोगिता के जज व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर संयुक्त रूप से प्रतियोगिता की प्रथम क्योरगी फाइट का उद्घाटन सीजैक करके किया। विभिन्न केंद्रों के प्रतिभागियों ने अपनी ताइक्वांडो की प्रतिस्पर्धा का जोरदार प्रदर्शन किया व अपनी हैरतअंगेज तकनीकी के प्रदर्शन करते हुए दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। देर शाम तक अनवरत चलती रही प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रथम दिन जूनियर व सीनियर खिलाड़ियों की फाइट व पूमसे की प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुई।

अतिथियों व्दारा बच्चों को पुरस्कृत करते हुएं

दूसरे दिन प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर पंचायत पिपरी के पुनः निर्वचित चेयरमैन व संस्था के संरक्षक दिग्विजय प्रताप सिंह ने भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर के किया। एवम प्रथम दिवस के सभी विजेता खिलाड़ियों को संरक्षक महोदय ने बहुत बहुत शुभकामनाएं देते हुए उनके पदक प्रदान कर सम्मानित किया। संस्था की ओर से सचिव सन्तोष यादव ने कार्यक्रम में आगमन व संस्था को निरन्तर सहयोग हेतु एक स्मृति चिन्ह प्रदान कर आभार व्यक्त किया। तत्पश्चात एक एक कर सभी क्योरगी प्रतिस्पर्धाएं अयोजित हुईं व अनवरत सायंकाल तक चलती रहीं। जिसमे ओबरा, डाला व शक्तिनगर के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया किंतु रेणुकूट के खिलाड़ियों का दबदबा कायम रहा। प्रतियोगिता के पश्चात सभी विजेता खिलाड़ियों को उनके पदको द्वारा सम्मानित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि पधारीं रोटरी क्लब की पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन डॉ0 प्रेमलता जी ने सभी खिलाड़ियों को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए इस कला को अनवरत जारी रखने हेतु प्रोत्साहित किया एवं सभी विजेता खिलाड़ियों के पदक प्रदान कर सम्मानित किया।