Loading

सोनभद्र कार्यालय

बैगर मार्क्स लगाए हुए राहगीरों को काटे चालान

अनपरा। सोनभद्र पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर जनपद में चलाए जा रहे हैं अभियान में रेनू सागर चौकी इंचार्ज मोहम्मद अरशद खान द्वारा क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान व बगैर मार्क्स लगाए हुए राहगीरों को सघन चेकिंग अभियान चलाएं वह राहगीरों को सख्त निर्देश देते हुए आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराने के लिए अपील करते हुए, रेनू सागर चौकी इंचार्ज द्वारा ककरी रेनू सागर मोड़ पर संघन चेकिंग अभियान में बेैगर मार्क्स व हेलमेट न लगाने वाले व्यक्तियों को सख्त निर्देश देते हुए चालान भी काटे गए,चौकी इंचार्ज द्वारा लोगों को जागरूक करते हुए अपील की मार्क्स व समय-समय पर हाथ को सैनिटाइज करे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें व आरोग्य सेतु एप भी डाउनलोड करने के लिए लोगों से की अपील भी किया।