Loading

सोनभद्र कार्यालय

रेणुकूट /सोनभद्र रोटरी क्लब रेनूकूट ने अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए 180 पीपी किट के पैकेट सीएमओ सोनभद्र डॉ शशिकांत उपाध्याय एवं डिप्टी सीएमओ डॉ सुमन जायसवाल को भेंट किया।पीपीई किट उपलब्ध कराने में रोटेरियन डाँ प्रमोद कुमार के प्रयास से उपलब्ध कराया गया ।इस अवसर पर रोटरी क्लब रेणुकूट अध्यक्ष रोटेरियन शशिकांत तिवारी ने कहा कि यदि आगे भी इस तरह की चिकित्साकीय सामानो की अवाश्यकता महसूस होगी तो क्लब के कार्याकर्ता उसे पूरा करने लिये समार्पित होगें । इस मोके पर सचिव रो अरुण साबू , रो डाँ डी पी सक्सैना, रो संजय रुंथला, रो संदीप शर्मा आदि पदाधिकारी मौजूद थे ।