Loading

सोनभद्र कार्यालय/7007307485

सोनभद्र। युवा भारत ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ कान्त पति तिवारी के अनुमोदन पर राष्ट्रीय प्रवक्ता/उत्तर प्रदेश के प्रभारी संदीप जायसवाल के द्वारा जनपद सोनभद्र के सदर विधानसभा के कोन गांव के निवासी रोहित पाण्डेय को युवा भारत ट्रस्ट के युवा प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।श्री जायसवाल ने बताया कि रोहित नौजवानों के लिए लगातार कार्य कर रहे है और जनपद सोनभद्र में युवा आदर्श के रूप में स्थापित हो रहे हैं।इसलिए रोहित की मेहनत और लगन को देखते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।वहीं युवा प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष मनोनीत होने पर रोहित पाण्डेय ने शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम संगठन के उद्देश्यों को पूरा करने में पूर्ण योगदान देंगे।उन्होंने कहा कि एक युवा भारत संगठन ही है जो दलगति राजनीति,जाति-पति और मजहब की भावना से ऊपर उठकर सभी वर्ग के लिए कार्य कर रहा है।हमारा प्रयास रहेगा कि इस बार के पंचायत चुनाव में ज्यादा से ज्यादा युवाओं की भागीदारी हो जिससे हम बदलाव ला सकें।जब ग्राम प्रधान के रूप में अच्छे और ऊर्जावान युवाओं का चयन होगा तो हमारी ग्राम पंचायत मजबूत होगी और जब हमारी ग्राम पंचायतें मजबूत होगी तो निश्चय ही हमारा देश भी मजबूत होगा।

इसलिए हम जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में युवाओं को जोड़कर इस देश और समाज को युवा नेतृत्व की ओर ले जाने का प्रयास करेंगे।इस मनोनयन पर युवा भारत समर्थित सुकृत ग्राम प्रधान प्रत्याशी राजेश जायसवाल,रजनीश पाण्डेय, राजू पॉल,अजय केशरी,चन्द्रभान गुप्ता,शाहिद खान,अनिता जायसवाल,अंजू बिन्द,निधि गौड़ आदि लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है।