म्योरपुर (संवाददाता राजाराम)
सोनभद्र। म्योरपुर क्षेत्र अंतर्गत इन दिनों लगातार 24 घंटे बारिश से ठंड का कहर बढ़ने लगा है वही क्षेत्र में बारिश से जगह-जगह पानी इकट्ठा हो गया वही बारिश से किसानों को एक तरफ फायदा काफी नजर आ रहा है लेकिन ठंडी का प्रकोप बढ़ गया अब क्षेत्र के लोगों को ठंडी का सामना करना पड़ेगा एवं ठंडी का सहन करते हुए ठंडी को पार करना पड़ेगा वहीं क्षेत्र के लोगों ने उच्च अधिकारी से मांग किया है कि बारिश खत्म होते ही क्षेत्र में अलाव जलाई जाए जिससे क्षेत्रवासी ठंढक के मार से बच सके।