सोनभद्र कार्यालय
रेणुकूट सोनभद्र। योगी सरकार के शासनादेश के अनुसार नगर पंचायत रेनुकूट के विस्तारित क्षेत्र मुर्धवा के वार्ड 11और 12 में (जेपी कॉलोनी एवं V मार्ट के सामने) सफाई एवं स्वच्छता हेतु अभियान चलाया गया। जिसमें कालोनियों व मलिन बस्तियों में केविड-19 व संचारी रोगो (एनसिफेलाइटिस, मलेरिया, डेंगू, कालाजार) के संक्रमण को रोकने हेतु दवाओं का छिड़काव कराया गया। इस मौके पर भाजपा सभासद राज वर्मा ने कहा कि रेणुकूट नगर पंचायत को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है अतः सभी नागरिकों से आग्रह है कि वह कंटेनमेंट जोन के नियमों का पालन करें एवं घर से बाहर ना निकले व मास्क का प्रयोग सदैव करें। भाजपा सरकार की तरफ से हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि नगर को साफ स्वच्छ एवं सैनिटाइज रखा जाए।
आप सभी का सहयोग इसमें आपेक्षित है। इस मौके पर सेक्टर संयोजक आशीष मिश्रा, पूर्व सेक्टर संयोजक अरुण कुमार सिंह व अन्य जन उपस्थित रहे।