ईश्वर जायसवाल (डाला)
डाला। कोरोना महामारी लाकडाउन तीसरे चरण की घोषणा होते पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के निर्देशन में डाला नगर मे स्थानीय पुलिस ने मोटर साइकिल की रैली निकाल कर जागरूकता अभियान चलाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार डाला फ्लैग मार्च मोटरसाइकिल दास्ता के साथ प्रभारी निरीक्षक चोपन नवीन तिवारी के साथ चौकी प्रभारी डाला चन्द्रभान सिंह व कर्मचारी गण के साथ लोगों को जागरूकता का पुरे कस्बे में सोशल डिस्टेटिंग के साथ रैली निकालकर कोरोना हारेगा भारत जितेगा का संदेश दिया। कस्बे में पुलिस गाडियों के हुटरो से पुलिस के जवान व मोटरसाइकिल से कस्बे में मार्च निकाल कर लोगों को संदेश दिया की आप घरो मे रहे हम के लिए दिन रात संघर्ष रत है आप घर मे रहेगें तभी कोरोना जैसी महामारी से निजात मिल सकेगा, नगर मे टेम्पो से व्यापक प्रचार प्रसार करके बिना काम के घरो से न निकलने की अपील भी की गई है, साथ ही घर से निकलते है तो बिना मास्क व गमछा से मुंह बाध कर ही निकले। इस दौरान चोपन व डाला के समस्त पुलिस कर्मी मौजूद रहे।