Loading

सोनभद्र कार्यालय/7007307485


रेणुकूट(सोनभद्र)। लायंस क्लब रेनुकूट द्वारा 74वे स्वाधीनता दिवस के अवसर पर लायन क्लब प्राथिमिक विद्यालय में लायंस क्लब अध्यक्ष संजय सक्सेना द्वारा सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए झंडारोहण किया गया। जिसमें क्लब के अध्यक्ष लायन संजय सक्सेना सहित सचिव लायन रोबिन श्रीवास्तव, सयुंक्त सचिव लायन दीपक पांडेय, कोषाध्यक्ष लायन अनिल शर्मा, लायन लेडी रेशू सक्सेना ,लायन मुकुल श्रीवास्तव,लायन ललित खुराना, लायन अजय अमिस्ट, लायन सुनील दुबे एवं विद्यालय की प्राधनाचर्या व अध्यापक और कुछ नागरिक भी उपस्थित रहे। लायन क्लब अध्यक्ष संजय सक्सेना ने कहा कि शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम अपने राष्ट्र के प्रति समर्पित रहेंगे। संकट के समय देश की रक्षा के लिए हम सभी को सदैव तन, मन, धन से बलिदान देने के लिए तत्पर रहना चाहिए। इस कोरोना काल के समय लायंस क्लब रेनुकूट ने अपने देश के वीरों के बलिदान को याद किया तथा मिस्ठान वितरण किया गया। इस मौके पर रेणुकूट लायंस क्लब के सभी सदस्य गण मौजूद रहे।