सोनभद्र कार्यालय/7007307485
रेणुकूट(सोनभद्र)। 5 सितंबर यानि शिक्षक दिवस को महान शिक्षाविद एवं भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर उन्हें याद करते हुए लायंस क्लब रेनुकूट ने सेवा और कर्तव्य से जुड़ी लायंस प्राथमिक विद्यालय की 10 शिक्षिकाओं ओर शिक्षकों को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एम जे एफ़ लायन सतीन परवाल ने शिक्षा और सेवा को लायंस क्लब का मुख्य उद्देश्य बताते हुये ऐसे बच्चों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षा देने पर जोर दिया जो कि आज के समय में शिक्षा से वंचित है उन्हें शिक्षा देकर योग्य नागरिक बनाएं जिससे वह देश की प्रगति में अपना योगदान दे। उन्होंने शिक्षकों को बिना भेदभाव के पढ़ाने ओर गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा देने पर जोर दिया। उन्होंने मां बाप पहला गुरु और शिक्षकों को दूसरा गुरु बताया।
रेनुकूट क्लब के सेवा कार्यों की सराहना की। क्लब प्रेसीडेंट लायन संजय सक्सेना ने मुख्य अतिथियो का स्वागत करते हुये रेनुकूट क्लब के सेवा कार्यों से सबको अवगत कराया। क्लब सचिव ला. रोबिन श्रीवास्तव ने शिक्षिकाओं का परिचय दिया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता ला. संजय सक्सेना ने किया, संचालन ला. रोबिन तथा धन्यवाद प्रस्ताव प्रथम लायनलेडी रेशू सक्सेना ने दिया। शिक्षिकाओं ओर शिक्षक को सम्मान स्वरूप उपहार देकर उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कोषाध्यक्ष लायन अनिल शर्मा, एमजेएफ लायन गोपाल सिंह, एमजेएफ लायन सुनील दुबे, लायनलेडी चारु श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य श्रीमती दुर्गावती, श्रीमती इंदू सिंह, श्री संतोष विश्वकर्मा तथा समस्त अध्यापिकाऐ उपस्थित थे।