Loading

मुकेश सोनी/म्योरपुर

◆ बभनडीहा गांव के ग्रामीणों ने की शिकायत

म्योरपुर। स्थानीय विकास खण्ड की बभनडीहा ग्राम पंचायत में दशकों पूर्व लेखपाल ने अपनी पत्नी के नाम से ही सरकारी भूमि को पट्टा कर दिया है।26 साल पुराने काचन के मामले में एफआइआर होने के बाद बभनडीहा के ग्रामीणों ने भी कमिश्नर से शिकायत कर कर पूरे मामले की जांच की मांग की है।इससे राजस्व महकमे में एक बार फिर हड़कंप की स्थिति है।काचन गांव में 26 साल पूर्व हुई गड़बड़ी की वजह से हुए पट्टे के बाद चार राजस्व कर्मियों पर मुकदमा दर्ज होने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ है कि बभनडीहा में लेखपाल द्वारा पत्नी के नाम से ही सरकारी भूमि को पट्टा कर देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।मामले में गांव के बिगन, समयलाल व श्यामलाल आदि ने विंध्याचल मंडल आयुक्त के यहां शिकायत करके मामले की जांच की मांग की है।ग्रामीणों का आरोप है कि लेखपाल द्वारा गलत तरीके से अपने पद का दुरुपयोग करते हुए पत्नी के नाम से सरकारी भूमि का पट्टा कर दिया गया, जबकि तत्कालीन समय में उस भूमि पर उनका कब्जा था।पट्टे के बाद लेखपाल ने पत्नी के नाम से जमीन को बिक्री भी कर दिया।ग्रामीणों ने पूरे प्रकरण की जांच की मांग की है।इस संबंध में उपजिलाधिकारी रमेश कुमार ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है।जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।उधर नए मामले के आने के बाद राजस्व विभाग में एक बार फिर हड़कंप की स्थिति है।