Loading

मनोज कुमार सोनी-(शक्तिनगर)

शक्तिनगर सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर शक्तिनगर थाना अंतर्गत पुलिस ने प्रदेश मे लागू 55 घंटे तक लॉकडाउन का पालन कराने के लिए शक्तिनगर थाना प्रभारी द्वारा चलाया गया सघन वाहन चेकिंग अभियान सरकार व सोनभद्र एसपी के दिशा निर्देश पर शक्तिनगर के प्रभारी मिथिलेश मिश्रा ने क्षेत्र में लॉकडाउन को लेकर काफी सतर्कता बरत रहे है जो भी बेवजह इधर उधर घुमते पाया जा रहा है उसके खिलाफ कडी कार्वाई कर रहे है वहीं यातायात व्यवस्था को लेकर वाहनो की जांच कर बेवजह घुमने वालो चाहे वह दो पहिया वाहन हो या चार पहिया वाहन सभी की जांच करके ही जाने दिया जा रहा बिना फेस्मास्क व जरूरी कागजातों शोषल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का उल्लंघन करते पाये जाने पर सख्त रुख अपनाया जा रहा प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश मिश्रा ने लोगों से अपील किया किए की बेवजह घर से न निकले जरूरत पडने पर घर से एक ही सदस्य निकले फेस्मास्क जरूर लगाकर निकले शोसल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करे दो पहिया वाहन चालक हेलमेट फेस्मास्क व जरूरी कागजात साथ मे अवश्य रखे चार पहिया वाहन चालक भी नियम के मुताबिक ही चले वहीं क्षेत्र लॉकडाउन की वजह से शांत ही नजर आया सडको पर एक्का दुक्का लोग ही नजर आये इस अभियान में शक्तिनगर थाना प्रभारी मिथिलेश मिश्रा एस आई गंगाधर मौर व कांस्टेबल विवेक सिंह अच्छे यादव अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।