Loading

सोनभद्र कार्यालय

घोरावल। तहसील क्षेत्र के ज़ुगैल थाना के एक गांव से नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगाने के मामले में एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।पुलिस के अनुसार जुगैल थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने तहरीर देकर कहा है कि बीते 21 अगस्त को उसकी 17 वर्षीया पुत्री गांव में ही घास काटने के लिए निकली थी,लेकिन घर वापस नहीं लौटी।उसे मालूम हुआ है कि गणेश कोल नामक एक युवक उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर अपहरण कर लिया है और उसे किसी स्थान पर रखा है।अपनी पुत्री की सुरक्षा को लेकर वह और उसका परिवार बहुत परेशान है।इस सम्बंध में नाबालिग लड़की के पिता की तहरीर पर नेवारी निवासी गणेश कोल पुत्र चौधरी कोल के खिलाफ आईपीसी की धारा 363,366 के तहत केस दर्ज किया गया है।