Loading

म्योरपुर/राजाराम

सोनभद्र म्योरपुर वन रेंज क्षेत्र अंतर्गत बलियारी ग्राम पंचायत के जंगल में वन महोत्सव का आयोजन वन विभाग द्वारा किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोड आम, आवला, सागवान, अमरुद, शरीफा महुआ आदि के पौधों का रोपण कर ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वृक्ष लगाओ हरियाली फलदार इमारती वृक्षों को अवश्य लगाएं तथा आप अपने खेतों के मेड़ पर पौधा लगाए एवं जंगल में कटान बिल्कुल ना करें एक ग्रामीण कम से कम पांच पौधा लगाएं पौधों को अपने बेटी बेटा की तरह नाम से उनका संरक्षण करें और ग्रामीणों से अपील करते हुए कहां की अपने-अपने बच्चों को स्कूल अवश्य भेजें शिक्षा से ही आर्थिक स्थिति में सुधार आएगी। और आगे बढ़ेंगे। वही वन क्षेत्र अधिकारी जबर सिंह यादव ने कहा कि वन विभाग पूरे देश में 1 जुलाई से 7 जुलाई तक वृक्षारोपण कर वन उत्सव का आयोजन कर रहा है उन्होंने कहा कि जिस भी ग्रामीण को पौधों की जरूरत हो वह रेंज नर्सरी जाकर पौधे ले जा सकते हैं इस दौरान भाजपा नेता सुजीतकुमार बलियारी ग्राम प्रधान उमेश कुमार, रामधनी गोड़ वन दरोगा विजेंद्र सिंह, शिव कुमार यादव, विद्या पांडे, शकील खान ,अनिल रवानी, वनरक्षक सर्वेश कुमार, गोविंद कुमार, विशाल पाठक ,ओमप्रकाश जायसवाल ,राकेश कुमार चंद्रभान आदि लोग उपस्थित रहें।