Loading

म्योरपुर/राजाराम

सोनभद्र म्योरपुर रेंज क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार की देर रात 1:30 बजे गस्त के दौरान नधिरा के नवाटोला के पास अवैध बालू लागे ट्रैक्टर को वन विभाग ने पकड़ लिया वही अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया बालू घाट से अवैध बालू लदा म्योरपुर वन विभाग ने ट्रैक्टर को जक्त किया। वही रेंजर जबर सिंह ने बताया कि गुरुवार की देर रात नधिरा गांव के नवाटोला के समीप बीजपुर की तरफ से एक ट्रैक्टर आता दिखाई दिया टीम ने रुकवाने का इशारा किया तो चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से ही फरार हो गया ट्रैक्टर के पास जाकर जब देखा गया तो उसपर बालू लगा हुआ था जिसको वन कार्यालय लाकर चीज कर दिया गया ट्रैक्टर के मालिक को पता चल गया है उसके खिलाफ वन अधिनियम के साथ कार्रवाई की जा रही है पकड़ने वाली टीम में रेंजर म्योरपुर जबर सिंह यादव, बन दरोगा विजेंद्र सिंह, विद्या पांडे फॉरेस्ट गार्ड चंद्रभान पटेल, विशाल पाठक, सर्वेश आदि लोग शामिल रहे।