सोनभद्र कार्यालय
सोनभद्र। मुख्य चिकित्साधिकारी जनपद सोनभद्र पत्रांक मु0चि0अ0/कोविड-19 /पाजि0केस/सूचना/2020-21/1595 दिनांक 17-07-2029 को जनपद सोनभद्र में दिनाक 16-07-2020 की देर रात्रि पॉजिटिव 36 मरीज पाये जाने की सूचना के सन्दर्भ में। पता चला है कि विभागाध्यक्ष माक्रोवायलॉजी विभाग, आई0एम0एस0 बी0एच0यू0 वाराणसी द्वारा ज्ञात हुआ है कि राबर्ट्सगंज कोतवाली अन्तर्गत राम जी गुप्ता पुत्र स्व. नारायण गुप्ता निवासी- नई बस्ती शीतला चौक राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र लगभग चार दशक से पत्रकारिता जगत में अपना योगदान दे रहे है वर्तमान में एक हिंदी दैनिक पेपर के जिला संवाददाता है। कोविड 2019 महामारी में पत्रकारिता का निर्वहन करते हुए अपनी लेखनी को रुकने नही दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पत्रकार राम जी गुप्ता कि तवियत अचानक विगड़ी जिसको देखते हुए। श्री गुप्ता ने अपना कोरोना जांच कराया। जांच रिपोर्ट 17 जुलाई 2020 को श्री गुप्ता कि पॉजिटिव निकली। जब जिले के पत्रकारों को पता चला तो पत्रकार मायूस हो गये। क्यों कि गुप्ता जी की उम्र 11 जनवरी 1947 कि है उसके बाद भी श्री गुप्ता पत्रकारों के साथ खबर कवरेज करने में नही रुकते थे। जिले के पत्रकारों ने श्री गुप्ता जी को जल्द स्वस्थ होने कि कामना ईश्वर से कि है।
