रामप्रवेश गुप्ता/रविंद्र पाण्डेय
● कई मामलों में था फरार
बीजपुर (सोनभद्र)। लंबे समय से फरार चल रहे इनामीया व शातिर अपराधी ब्रम्हानंद कुशवाहा पुत्र मदन कुशवाहा निवासी डीघवा, थाना कसया जनपद कुशीनगर, को बीजपुर पुलिस व जनपद की स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर थाना क्षेत्र के चेतवाँ तिराहे से गुरुवार को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह कहीं भागने की फिराक में था। उक्त वांछित अपराधी मोबाइल नंबर बदलकर लोगों को एचडीएफसी कंपनी की पॉलिसी का लालच देकर धोखे से खाते से पैसे ट्रांसफर करा लेता था ।पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि वह फिर से धोखाधड़ी के उद्देश्य से ही दिल्ली से यहां आया था पर पुलिस के हत्थे चढ़ गया ।
उसने आगे बताया कि इस खेल का मुख्य सूत्रधार इरशाद नामक व्यक्ति है। तलाशी के दौरान पुलिस को अभियुक्त के पास से एक अदद अवैध देसी असलहा वह जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस ने उक्त आरोपी को मुकद्दमा संख्या 37/2018 के आधार पर विभिन्न धाराओं सहित आई टी एक्ट के तहत जेल भेज दिया। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में जनपद स्वाट टीम के प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह सहित बीजपुर थाने के उपनिरीक्षक जय प्रकाश श्रीवास्तव, शेष नाथ मिश्रा प्रधान आरक्षक विजय बहादुर यादव व आरक्षी रितेश पटेल शामिल रहे।