Loading

जयप्रकाश वर्मा (करमा)
करमा। स्थानीय क्षेत्र के कसया खुर्द गाँव के प्रमोद मिश्र पुत्र स्व० प्रेम सागर मिश्र पति पत्नी दोनों बिकलांग हैं। फिर भी प्रधान के द्वारा शौतेला ब्यवहार कर प्रधानमंत्री आवास से नाम काटकर अपने चहेतों को आवास दिला दिया गया। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत पापी विकासखंड राबर्ट्सगंज निवासी कसया खुर्द के प्रमोद कुमार पुत्र स्व० प्रेमसागर की माने तो प्रधान द्वारा निर्धारित आवास प्रधानमंत्री में नाम होते हुए भी काट कर दूसरे को कर दिया गया एलार्ट और कहने पर टाल मटोल किया जा रहा है। जब दूसरे लिस्ट का प्रकाशन हुआ तो उसमें भी नाम नहीं। प्रमोद का कहना है कि आज मैं फिर गया तो प्रधान ने कहा कि देखते हैं। प्रमोद की माने तो हम बिकलांग की अहवेलना करते हुए प्रधान अपने चहेतों को दे रहे हैं। इन्होंने ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट किया है।जिससे आवास योजना में मेरा नाम दर्ज कर बनवादिया जाय। प्रमोद ने वैसे जिलाधिकारी कार्यालय में अपना प्रार्थना पत्र लिखकर दे दिया, परंतु दूसरे लिस्ट में भी नाम न होने से ठगा सा महसूस कर रहां है।