Loading

सोनभद्र कार्यालय

चोपन। जिले में कोविड टिकाकरण में कम प्रगति वाले ब्लॉक चोपन में आज खण्ड विकास अधिकारी महोदय अध्यक्षता में कोविड टिकाकरण में प्रगति एवम कोविड के नए स्वरूप से बचाव एवम जागरूकता हेतु स्वास्थ्य विभाग एवम पिरामल स्वास्थ्य के सहयोग से सभी ग्राम प्रधान की कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें पिरामल स्वास्थ्य के डिविजनल मैनेजर अक्षय शर्मा द्वारा सभी ग्राम प्रधानों को कोविड टिकाकरण में प्रगति पे विस्तृत चर्चा किया एवम पिरामल स्वास्थ्य के डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर वीरेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा कॅरोना के नए स्वरूप से बचाव एवम जागरुकता पे चर्चा किया कार्यशाला में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन के अधीक्षक डॉक्टर सुभाष जी ने टिकाकरण के फायदे एवम प्रगति हेतु रणनीति पे चर्चा किया उक्त कार्यशाला में सूर्य प्रकाश मिश्र ,सत्येंद्र जी,मयंक जी समेत समस्त ग्राम प्रधानों द्वारा प्रतिभाग करते हुए कोविड टिकाकरण में पूर्ण सहयोग एवम सुरक्षा पे चर्चा किया गया।