Loading

सोनभद्र(प्रमोद गुप्ता)। राबर्ट्सगंज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सरौली के राजस्व गाँव अतरौली राजा में विवादित विद्यालय की जमीन को नापी कराने को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों के द्वारा उपजिलाधिकारी सदर को प्रार्थना पत्र दिया गया।बताते चले कि मनरेगा के अंतर्गत लगभग जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में विद्यालय की जमीन को सुरक्षित कराने के लिए बाउण्ड्री बाल का निर्माण कराया जा रहा है। वही ग्रामीण लालमनी व अजित ने बताया कि ग्राम प्रधान के द्वारा मनरेगा के अंतर्गत अतरौली राजा गाँव में भी विद्यालय का निर्माण मनमानी तरीके से कैनाल विभाग की जमीन में बनवाया जा रहा है जो कि खतौनी में विद्यालय के नाम पर दो खाता संख्या 38 व 137 है।जिसका खसरा संख्या 222,233,234 है।जिसमे टोटल जमीन लगभग 11 बिस्वा 9 धूर सुरक्षित है।लेकिन ग्राम प्रधान पति व लेखपाल की मिली भगत से विद्यालय की जमीन को बाउंड्री बाल के अंदर न लेते हुए मनमानी तरीके से कैनाल विभाग की जमीन को बाउंड्री के अंदर लिया जा रहा है ।और कैनाल विभाग की जमीन के रकबा को लेकर विद्यालय के रकबे को पूरा किया जा रहा है। जो कि बिल्कुल गलत है।

ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से माँग किया है कि विद्यालय की जमीन को उच्च अधिकारी के मौजूदगी में नापी कराकर विद्यालय की जमीन को बाउंड्री बाल के अंदर सुरक्षित किया जाय। हस्ताक्षर करने वालो राजेश पटेल ,विजय बहादुर ,चन्दन, अजित, सुरेश ,अरविंद ,गिरिजा बसन्तु, ओमप्रकाश के समेत पचासों की संख्या में लोग रहे।