Loading

सोनभद्र (डॉ परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव)

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जनपद सोनभद्र के बैनर तले बेसिक शिक्षा परिषद सोनभद्र के ब्लॉक स्काउट शिक्षकों एवं ब्लॉक गाइड कैप्टनों द्वारा जिला स्काउट शिक्षक श्री सैयद अनवर हुसैन जी की अध्यक्षता में प्राथमिक विद्यालय तियरा रावटसगंज सोनभद्र परिसर में विश्व शांति दिवस मनाया गया. इस अवसर पर उपस्थित सभी स्काउट और गाइड के सदस्यों ने परिसर में वृक्षारोपण किया. तथा इस लोगन के माध्यम से सभी को वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया गया और वृक्षारोपण हेतु सभी ने शपथ भी लिया, समारोह में कुछ बच्चों को कहानियों की पुस्तक भी वितरित की गई तथा नए सदस्यों को स्कार्फ और बैज पहनाकर उन्हें संस्था से जोड़ा गया, अंत में समारोह की अध्यक्षता कर रहे डीटीसी सैयद अनवर हुसैन जी द्वारा विश्व शांति का शपथ सबको दिलाया गया, और सायं 8:00 से 8:30 बजे संपन्न होने वाले वेबीनार कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए जनपद के समस्त स्काउटरों एवं गाइडरों से अपील की गई।

समारोह में श्री नंदकिशोर ब्लॉक स्काउट शिक्षक रावटसगंज, श्रीमती मधुबाला ब्लॉक गाइड कैप्टन रावटसगंज, डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह ब्लॉक स्काउट शिक्षक नगवा तथा श्री मदनलाल ब्लॉक व्यायाम शिक्षक रावटसगंज ने अपने विचार व्यक्त किए. जिला प्रशिक्षण आयुक्त द्वारा सभी ब्लॉक स्काउट शिक्षकों एवं गाइड कैप्टनों को अपने-अपने ब्लॉक में विश्व शांति दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों को संपादित करने का भी आवाहन किया गया.