रामप्रवेश गुप्ता/रविंद्र पांडेय-(बीजपुर)
बीजपुर (सोनभद्र)-: स्थानीय थाना क्षेत्र के नेमना ग्राम सभा में गुरुवार की अपराहन एक युवक ने विषाक्त पदार्थ निगल लिया। स्थिति बिगड़ने पर आनन फानन में परिजनों द्वारा उसे चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां उसका इलाज जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नेमना निवासी 30 वर्षीय युवक अशोक कुमार प्रजापति पुत्र राम जनम प्रजापति ने गुरुवार की अपराहन घरेलू विवाद के कारण गुस्से में आकर घर में रखा हुआ कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया, थोड़ी देर बाद उसकी स्थिति बिगड़ने लगी जिस पर आनन-फानन में परिजनों द्वारा उसे रिहंद परियोजना के धन्वंतरी चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है ।।