● अम्बेकरनगर में व्यापार मंडल का चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से हुआ संपन्न
आकाश दीप मिश्रा खबर 24 लाइव (शक्तिनगर) संवाददाता
सोनभद्र। शक्तिनगर ग्राम पंचायत अंतर्गत अम्बेडकर नगर व्यापार मंडल का चुनाव, जय हनुमते गैराज पर लोकतांत्रिक तरीके से सामाजिक दूरी का पालन करते हुए संपन्न हुआ,निर्वाचन अधिकारी राजेश सिंह व संत कुमार की देखरेख़ में अम्बेडकर नगर के व्यापारी वर्ग ने अध्यक्ष पद पर मनोज गुप्ता, महामंत्री पद पर योगेश सिंह एवं कोषाध्यक्ष पद पर संदीप सिंह को मताधिकार का प्रयोग करके निर्वाचित किया,व्यापार मंडल की अध्यक्ष पद पर पूर्व अध्यक्ष दिलीप गुप्ता व युवा मनोज गुप्ता के बीच कांटे की टक्कर में मनोज गुप्ता को 27 वोट तो दिलीप गुप्ता को 17 वोट ही प्राप्त हुए,महामंत्री पद पर हुई टक्कर में योगेश सिंह को 33 वोट तो नीरज त्रिपाठी को 11 वोट प्राप्त हुए। कोषाध्यक्ष पद पर सुनील सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए, 4 वोट निरस्त कर दिया गया। निर्वाचित अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए एक अच्छी कार्यकारिणी का गठन करते हुए व्यापार मण्डल हित में काम करेंगे। सभी व्यापारियों से निवेदन है कि बिना किसी भेदभाव के संगठन को मजबूत करने का प्रयास किया जाए। चुनाव अधिकारियों की घोषणा के बाद नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का व्यापारियों ने एक दूसरे को माला पहनाकर स्वागत किया तथा मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया व्यापारियों में दिखा खुशी का माहौल।