जयप्रकाश वर्मा (करमा)
सोनभद्र। स्थानीय ककराही क्षेत्र में अंगेजी शराब तथा देशी शराब की दुकान खुलते ही मदिरा के सेवन करने वालो में खुशी का ठिकाना ही नही रहा। वही अंगेजी शराब विक्रेता प्रहलाद जायसवाल तथा देशी शराब विक्रेता जय प्रकाश जायसवाल माक्स तथा गलब्स लगा कर विक्री करते हुए नजर आए।
विक्रेता से वार्ता में कहा कि सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक दुकान खुलेगी। ग्राहको के लिए चुने द्वारा लाइन खिंचा गया है जिसमे खड़े रह कर मदिरा खरीद सकेंगे दुकान को आज सेनटाइज किया गया है तथा रोज सेनटाइज किया जाएगा दुकान पे शोसल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है और बिना मुँह बांधे किसी को दारू नही दिया जा रहा है।