Loading

राजाराम/ म्योरपुर

सोनभद्र म्योरपुर थाना अंतर्गत ग्राम परनी बंधा मोड़ चौराहा पर एक दुकानदार सुनील कुमार अपने दुकान पर बैठकर अन्य ग्राहकों को सामान दे रहा था तब तक कुछ शरारती तत्व के लोग दुकान में पहुंचकर कुछ सामान मांगे सामान देने पर दुकानदार ने पैसे मांगे सरारी तत्व के लोग घनश्याम पुत्र श्री नाथ, लव कुश पुत्र श्रीनाथ, तथा इनलोगो का साथी मछली वाला व्यक्ति यह तीनों व्यक्ति दुकानदार को काउंटर से खींच कर मारने लगे अफरा तफरी में मौके पर कई लोग पहुंचे बीच-बचाव करने के बावजूद भी यूही दुकानदार सुनील कुमार को मारते रहे व अन्य ब्यक्ती दुकान पर खड़े रामसूरत यादव को भी मारने लगे तत्पश्चात रास्ते से 112 नंबर की गाड़ी गुजर रही थी प्रशासन उतर कर पूछने लगे क्यों मारपीट कर रहे हो इतना पूछने के बावजूद भी प्रशासन के सामने संदीप यादव को युक्त तीनों व्यक्ति मारते रहे। पत्रकार के समझाने के बावजूद भी युक्त तीनों व्यक्ति पत्रकार पर भी हमला करने की कोशिश की जो अन्याय पूर्ण है। इस संबंध में दुकानदार सुनील कुमार ने थाने में जाकर अपनी आपबीती सुनाई व लिखित प्रार्थना पत्र दिया।