(सोनभद्र कार्यालय)
सोनभद्र। कोविड-19 के दृष्टिगत जनपदीय पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च करते हुये लोगों से अपील की गयी कि कोविड-19 से बचाव हेतु शासन द्वारा जारी किये गये नियमों व लॉकडाउन के समय अपने-अपने घरों में रहकर सोशल डिस्टेंसिंग का शत-प्रतिशत पालन करें तथा जो लोग आवश्यक सामान लेने हेतु जब भी घरों से बाहर जाये तो मास्क का प्रयोग अवश्य करें एवं अपने मोबाइल फोन में आरोग्य-सेतु एप्प जरुर डाउनलोड करें।