Loading

राजाराम-(म्योरपुर)

सोनभद्र। म्योरपुर वन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम काचन में इन दिनों पेड़ों की कटान का जांच करने पहुंची मुख्य वन संरक्षक लखनऊ की टीम ने वन कर्मियों की आंखें खोल दी है वहीं वन कर्मियों में काफी हड़कंप मचा हुआ है। बताते चलें कि भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य चांद प्रकाश जैन की शिकायत पर आये मुख्य वनरक्षक टीम लखनऊ ने 2 दिनों से जंगल का संघन जांच कराया एवं मौके पर पहुंचकर देखा तो कांचन जंगल में कई बेसकीमती लकड़ियों का कटान धड़ल्ले से हुआ है उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में कभी मैं समझ नहीं सकता था कि इस तरह से और ऐसा कटान इधर होता है लेकिन वास्तव में आने के बाद यह पता चल गया कि क्षेत्र में जंगलों का संघार हो रहा है तथा उन्होंने क्षेत्र के वन कर्मियों को भी फटकार लगाया एवं एवं जांच में जो भी जंगल से लिप्त पाया जाएगा उसको छोड़ा नहीं जाएगा 2 दिनों से चल रही जांच काफी लकड़ियों का खुट्टा दिखाई दिया वनों का उजड़ना बुरी तरह से हो जाएगा। वास्तव में देखा जाए तो जंगलों का कटान म्योरपुर रेंज के अंतर्गत कई गांव के जंगलों में धड़ल्ले से कटान किया जा रहा है वास्तविक में में मुख्य वन रक्षक लखनऊ टीम द्वारा अगर और जगहों पर जांच किया जाए तो कई जंगलों में इस तरह से कटान का खूंटा बेखौफ से मिलेंगे।