Loading

सोनभद्र कार्यालय

रेणुकूट। कहां जाता है कि जिस जगह जुआ व नसेड़ियों का स्थान हो वहां शिक्षा कोसो दूर होता है ऐसे क्षेत्रो में भले व समझदार व्यक्ति से भी लोग बेवजह भीड़ जाते है। ऐसा ही एक मामला रेणुकूट से जुड़ा हुआ है। बताते चलें कि दिनांक 22 सितंबर की रात को सब्जी मंडी में हुए शिक्षक के साथ दुर्व्यवहार को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मंडल सह कार्यवाह चंद्रजीत सिंह ने पिपरी पुलिस उप अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है उन्होंने पुलिस उपाधीक्षक को बताया कि सब्जी मंडी में आये दिन नशेड़ियों, जुआरियो व भीड़ लगाकर अनावश्यक हल्ला करने वाले अराजक तत्वों की वजह से स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है। जिससे आए दिन वहां लड़ाई-झगड़े की बात सुनने व देखने को मिलती रहती है। पिपरी पुलिस उपाधीक्षक सारी बातों को जानने के बाद रेणुकूट चौकी प्रभारी को तत्काल फोन कर आदेश दिया कि सब्जी मंडी में पुलिस गश्त कर ऐसे लोगो के खिलाफ धर पकड़ कर कार्यवाही करे। सूत्रो के माने तो सब्जी मंडी शुरू से ही जुआरियो, नशेड़ियों व अराजक लोगों का अड्डा शुरू से ही बना हुआ है जिससे आए दिन वहां रहने वाले लोगों को गंभीर समस्या का सामना करना पड़ता है रात में कैरम खेलने के नाम पर तेज आवाज में डेग बजाकर हो-हल्ला करना, भीड़ लगाना व आस-पास के लोगों को परेशान करना एक आम समस्या बन गई है। जिससे पढ़ने वाले छात्र छात्राओं, छोटे बच्चों, बुजुर्गों को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मना करने पर वे लोग गाली-गलौज और मारपीट पर उतारू हो जाते हैं पूर्व में भी पुलिस इस क्षेत्र से अराजकतत्वों में कई अपराधियों को जेल भेज चुकी है।