Loading

विशाल गुप्ता/बीजपुर

बीजपुर। सावन माह में प्रत्येक शिवालयों में भगवान शिव को जल अर्पण करने के लिए भक्तों में भारी- भीड़ सोमवार कि सुबह से ही उमड़ रही है चाहे गांव में शिव मंदिर हो या शहर में हर जगह भक्तों की भीड़ देखने को मिल रही है उतना ही नहीं बाबा बैजनाथ समेत अन्य शिवालय में जल चढ़ाने के लिए प्रतिदिन भक्त कांवर लेकर देवघर बाबा बैजनाथ को जल चढ़ाने के लिए जा रहे हैं बाबा बैजनाथ को जल चढ़ाने के लिए सुल्तानगंज उत्तरवाहिनी से जल भरकर 110 किलोमीटर पैदल चलकर लोग बाबा बैजनाथ को जल चढ़ाते हैं उतना ही नहीं सोनभद्र बीजपुर जरहां में अजीरेश्रर महादेव समेत एनटीपीसी के आवासीय परिसर के शिव मंदिर पर भगवान शिव को जल -अर्पण करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है पुरुषों के साथ -साथ महिलाएं एवं बच्चों को भी देखा जा रहा है भगवान शिव को जल -अर्पण करने के लिए बहुत ही उत्सुक है।