Loading

अर्पित दुबे कर्मा केकराही

करमा। स्थानीय कलाकार शुभम तिवारी का नया एलबम मोहब्बत आज रिलीज़ हुआ। शुभम तिवारी के अब तक चार एलबम रिलीज़ हो चुके हैं उनका पहला एलबम पागल मन था , दूसरा नज़र के तीर, तीसरा भक्ति एलबम भोले शंभू पधारो और चौथा एलबम मोहब्बत आज रिलीज़ हुआ। शुभम तिवारी द्वारा गाये गए पहले क सभी एलबम श्रोताओं द्वारा खूब सराहे गए । आज रिलीज़ हुए एलबम मोहब्बत भी बहुत ही शानदार है।
एलबम में सिंगर शुभम तिवारी हैं और म्युजिक अनूप कुशवाहा का है वहीं लायरिक्स योद्धा सिंह के द्वारा दिए गए हैं। जो काफी सराहनीय है।