Loading

सोनभद्र कार्यालय

रेनुकूट (सोनभद्र)। उप जिला मजिस्ट्रेट जनपद सोनभद्र के कार्यालय से सामाजिक कार्य हेतु पास जारी होने के पश्चात लगातार सामाजिक कार्य करने का शैलेंद्र कुमार मिश्र ने बीड़ा उठाया है। इसी क्रम में आज उन्होंने अपने ग्राम खाड़पाथर में दवा का छिड़काव किया जिससे लोगों को इस महामारी COVID 19 से बचाव किया जा सके। साथ ही साथ उन्होंने लोगों को सावधान रहते हुए कोविड-19 में अपने मुंह पर मास्क, गमछा लगाने और हाथ को 20 सेकंड तक धोने की सलाह दी, जिससे सभी ग्रामवासी सुरक्षित व आनंद पूर्वक रह सकें। शैलेंद्र कुमार मिश्र के इस कार्य से उनके ग्रामवासी बहुत ही आनंदित और प्रभावित हैं कि उन्होंने स्काउटिंग की भावना से प्रेरित होकर समाज को इस महामारी कोविड-19 से बचाव के लिए इस तरह के कार्य कर रहे हैं। सभी ग्राम वासियों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी और साथ ही साथ दुआएं भी दी और कहाँ कि इसी तरह से आप नित्य प्रतिदिन समाज की सेवा में तत्पर रहें और भगवान आप को आगे बढ़ाते रहें।