Loading

रविंद्र पाण्डेय/रामप्रवेश गुप्ता-(बीजपुर)

बीजपुर (सोनभद्र)। बीते बुधवार को सांस लेने में तकलीफ होने के कारण बीजपुर के प्रतिष्ठित व्यवसाई डॉक्टर बाबुल कुमार की वैढ़न के एक निजी चिकित्सालय में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। उनके मौत की खबर सुनकर हर कोई हतप्रभ है ।कल शाम से ही उनके घर पर सांत्वना देने वालों का तांता लगा हुआ है। इसी क्रम में गुरुवार को सुबह बीजपुर के व्यवसायियों ने बाजार बंद कर उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखते हुए भगवान से प्रार्थना किया कि इस दुख की घड़ी में उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति दें। शोक संवेदना प्रकट करते विकास मंगला ने कहा कि डॉक्टर बाबुल बेहद ही हंसमुख व मिलनसार स्वभाव के थे उनका असामयिक निधन हम लोगों के लिए गहरा आघात है। अपने संबोधन में गोपाल प्रसाद गुप्ता ने कहा कि डॉ बाबुल हमेशा सबकी मदद को तैयार रहते थे उनकी कमी हमेशा हम लोगों को खलेगी ।
उक्त शोकसभा में अनिल मेहता, विकास मंगला, गोपाल प्रसाद, ओम प्रकाश गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, रविंद्र कुमार, सीताराम शर्मा, डॉक्टर सिन्हा, डॉक्टर गिरजा शंकर पांडेय सहित दर्जनों व्यवसाई उपस्थित रहे।