Loading

संवाददाता- विजय सोनी

सोनभद्र। बीजपुर इलाके के जरहा अजिरेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में बने भव्य राधा कृष्ण मंदिर के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करा कर स्थापना की जाएगी। राजस्थान से आई राधा कृष्ण की अद्भुत मूर्ति की स्थापना से पहले रविवार को शोभायात्रा निकालकर नगर भ्रमण कराया गया नगर भ्रमण के दौरान राधा कृष्ण भगवान का दर्शन करने के लिए सड़कों पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। आकर्षक ढंग से सजाए गए विशेष वाहन से राधा कृष्ण की झांकी को जरहा के अजिरेश्वर धाम बकरीहवां, चेतवा, बीजपुर 25 किलोमीटर क्षेत्रफल के दायरे में गाजे बाजे के साथ भारी संख्या में उत्साह पूर्वक जयकारा लगाते हुए गुजरे। जिस रास्ते से कारवां गुजर रहा था इंतजार कर रहे लोग शामिल होते जा रहे थे। जन सैलाब के साथ गुजर रहे वाहनों को चट्टी चौराहों पर रोका गया जहां लोगों ने बड़े ही आस्था श्रद्धा के भक्ति के साथ दर्शन पूजन किया। मंदिर समीति के अध्यक्ष श्री राघवेंद्र सिंह बघेल, राजकुमार सिंह डॉ अजीत सिंह, गणेश शर्मा, त्रिभुवन नारायण सिंह ने बताया कि शक्तिपीठ अजिरेश्वर महादेव के प्रांगण में दक्षिण भारत के कलाकारों द्वारा भव्य मंदिर का निर्माण कराया गया है जिसमें राधा कृष्ण की मूर्ति की स्थापना विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा करा कर कराया जाएगा।