Loading

संदीप शर्मा-(अनपरा)


अनपरा : तापीय परियोजना आवासीय परिसर स्थित संत फ्रांसिस सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विज्ञान संकाय में श्रेयांश कुमार शर्मा ने 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान पर रहे | देवयान मिश्र 96.4, यश अवस्थी 96.2, गौरव सिंह 96, आयुष जयसवाल 95.8, अभिषेक सिंह 94.6, स्वर्णिम मिश्र 93.6, शुभांगी राय 93.2, युग निश्चय 92.8, तान्या चनानी 92.4, शुभाशीष बनर्जी 92.2 और कीर्ति चक्रबोर्ती ने 91.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए | वाणिज्य संकाय में दीक्षा श्रीवास्तव ने 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान पर रहीं | सुमन दुबे 95.4, नीरज कुमार गुप्ता 93.4, सोमनाथ शक्ति कुमार 93, और श्रुति सिंह ने 88.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए | विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा | विज्ञान संकाय में कुल 48 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया, जिसमें 31 छात्र और 17 छात्राओं ने भाग लिया और सभी उत्तीर्ण रहे | वाणिज्य संकाय में कुल 45 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें जिसमें 28 छात्र और 17 छात्राओं ने भाग लिया और सभी उत्तीर्ण रहे |
इंटरमीडिएट परीक्षा में अव्वल रहे श्रेयांश कुमार शर्मा और दीक्षा श्रीवास्तव ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के अध्यापक – अध्यापिकाओं और अपने माता – पिता को दिया | श्रेयांश के पिता धीरेन्द्र हिंडाल्को रेणुसागर में सीनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं और माता गृहणी हैं | श्रेयांश इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं तो वहीं दीक्षा सी॰ ए॰ बनकर अपने सपनों को साकार करना चाहती हैं | दीक्षा के पिता रतन कुमार श्रीवास्तव अनपरा परियोजना में अवर अभियंता हैं और माता गृहणी हैं | विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर बैप्टिस्ट डि’सूज़ा, प्रबन्धक फादर लैंसी डि’कुन्हा, सिस्टर रजनी, नीरज श्रीवास्तव, सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, शैलू शर्मा, पंकज श्रीवास्तव, मनोज शर्मा, विनय तिवारी, मर्सी जोसफ, शशांक मिश्र, सुनील सीरिल, प्रशांत मणि त्रिपाठी आदि ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की |