Loading

सोनभद्र कार्यालय

● स्वयंसेवी संस्था सोर्ड की चेयरपर्सन रीना सिंह ने बढ़ाया मदद का हाथ

सोनभद्र। जनपद के ऊर्जांचल स्थिति नगर पंचायत अनपरा की धरती पर खेल, शिक्षा, संस्कृति, स्वास्थ्य, पर्यावरण आदि जनहितकारी समस्याओं के प्रति जागरूक रहने वाली एक ऐसी आधी आबादी से जुड़ी शख्सियत है जो किसी परिचय की मोहताज नहीं है। वह कोई और नहीं बल्कि सोर्ड नामक स्वयंसेवी संस्था की चेयर पर्सन रीना सिंह है जिन्होंने कम समय में अपनी संस्था के माध्यम से क्षेत्र के दीन हीन आदिवासियों, विकलांगों, असहायों और श्रमिकों के कल्याण हेतु अपने हाथ बढ़ाएं हैं। इतना ही नहीं इन्हें शिक्षित प्रशिक्षित बनाने और अपना तथा अपने परिवार का भरण पोषण करने हेतु छोटी-छोटी योजनाओं से संबद्ध होकर स्वावलंबी बनने की प्रेरणा देने की ओर भी अग्रसर हैं।
क्षेत्र के होनहार विकलांग खिलाड़ी लव वर्मा के साहस और खेल के प्रति उनकी आशा निष्ठा से प्रभावित होकर सोर्ड की चेयरपर्सन रीना सिंह द्वारा उन्हें संपूर्ण क्रिकेट किट भेंट कर सोनभद्र का मान खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर और अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचाने की अभिलाषा की है। श्रीमती सिंह के इस साहसिक सहयोग से प्रभावित होकर युवा दिव्यांग खिलाड़ी लव वर्मा ने दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया की ओर से बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।