Loading

(प्रमोद गुप्ता) सोनभद्र। समाजवादी लोहिया वाहिनी के पूर्व प्रदेश सचिव मन्नू पांडे के नेतृत्व में फीस माफी को लेकर जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा।
आज समाजवादी लोहिया वाहिनी के पूर्व प्रदेश सचिव मन्नू पांडे ने बताया कि समाजवादी लोहिया वाहिनी के पदाधिकारी गण जिलाधिकारी यह मांग करती है कि जनपद में कोविड-19 को देखते हुए प्राइवेट स्कूल में पंजीयन के नाम पर मनमाने ढंग से वसूली की जा रही है l
जिस पर तत्काल रोक लगाई जाए जनपद में प्राइवेट स्कूल में हो रहे मनमाने फीस वृद्धि पर रोक लगाया जाए l
एलकेजी से पीजी तक के प्राइवेट स्कूल की फीस माफ किया जाए , क्योंकि देश एवं प्रदेश में कोविड-19 के चलते गरीब जनता 2 दिन की रोटी जुटाने में परेशान है l
इसलिए प्राइवेट स्कूल की फीस तत्काल माफ किया जाए इस महामारी बीमारी का दौर अप्रैल जून-जुलाई एवं अगस्त माह से चल रहा है l इसके बाद भी प्राइवेट स्कूलों द्वारा अभिभावकों पर दबाव दिया जा रहा है कि आप लोग जल्द से जल्द फीस जमा करें इस पर तत्काल रोक लगाई जाए। जिला विद्यालय निरीक्षक को इस संबंध में समाजवादी लोहिया वाहिनी के द्वारा ज्ञापन दिया गया था,
लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई जिससे हम समाजवादी लोहिया वाहिनी के लोग मजबूर होकर आपके ःपास ज्ञापन देने के लिए आए हैं l इस पर तत्काल कार्रवाई किया जाएl समाजवादी लोहिया वाहिनी के पूर्व प्रदेश सचिव मन्नू पांडे ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सरकार में छात्र नौजवानों के लिए जो ऐतिहासिक कार्य किया गया था l आज तक कोई सरकार नहीं कर पाई l
जब से केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तब से छात्र नौजवानों को हमेशा कहीं फीस के नाम पर कहीं डोनेशन के नाम पर अत्याचार किया जा रहा है l गरीब परिवार के लोग सही ढंग से अपने बच्चों को शिक्षा नहीं दिला पा रहे हैं।


क्योंकि जब से केंद्र एवं प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तब से गरीब जनता केवल 2 दिन की रोटी जुटाने में परेशान है l ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से नितीश पांडे अनिल प्रधान अमन पाठक अजीत कनौजिया जयूतेश कुमार राजन दुबे रियाज अहमद कृष्णा शर्मा अजीत कुमार शमशेर अली रिंकू चौबे मनोज प्रसाद विनीत पांडे मनीष मिश्रा सूर्यकांत दुबे सतीश यादव शुभम पांडे आदि l