सोनभद्र कार्यालय
रेणुकूट। पिपरी निवासी सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण चंद्र पांडेय ने वाराणसी जोन के एडीजी, डीएम व एसपी को पत्र भेजकर अपने जानमाल की रक्षा की गुहार लगाई है। उच्चाधिकारियों को भेजे पत्र में सामाजिक कार्यकर्ता ने लिखा है कि उसके द्वारा सरकारी विभागों में लापरवाही और भ्रष्टाचार की शिकायत हमेशा की जाती रही है। वर्तमान में भी इसी तरह की शिकायत के मद्देनजर रिहंद बांध में व्याप्त लापरवाही और भ्रष्टाचार की जांच शासन स्तर से एवं एडीएम योगेंद्र बहादुर सिंह द्वारा की जा रही है। जिसमें मुख्य आरोपी सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता हैं। पत्र में उन्होंने लिखा है कि कुछ दिनों पूर्व जब वे आदिवासी बच्चों की शिक्षा के लिए उनके द्वारा चलाए जा रहे गुरु कृपा आश्रम मालोघाट, गुरमुरा से वापस आ रहे थे तो एक स्कॉर्पियो द्वारा लगातार उनका पीछा किया जा रहा था। उक्त स्कार्पियो द्वारा अक्सर उनके घर के आसपास घूमते रहने से उन्हें लग रहा है कि वह कभी भी उन पर हमला कर सकते हैं। पत्र में उन्होंने लिखा है कि सहायक अभियंता उनके चुनावी विरोधियों के साथ मिलकर उनकी हत्या करा सकते हैं ऐसी स्थिति में उन्होंने उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर अपनी जान माल की रक्षा की गुहार लगाई है।