Loading

किशन पाण्डेय सोनभद्र

रेणुकूट। ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेणुकूट के श्री राम मंदिर परिसर में मंदिर के मुख्य पुजारी रमाशंकर पांडे एवं उनके सहयोगियों तथा पूजा के जजमान के रूप में संस्थान के मानव संसाधन प्रमुख राजीव दुबे एवं उनके धर्मपत्नी श्रीमती अमिता दुबे द्वारा धूमधाम से भगवान शिवजी का सावन मास का अंतिम सोमवार के दिन रुद्राभिषेक पूजा कार्यक्रम संपन्न हुआ। मुख्य जजमान संस्थान के मानव संसाधन प्रमुख राजीव दुबे द्वारा भगवान शंकर भोलेनाथ को दुग्ध एवं जल द्वारा स्नान कराया गया ततपश्चात शिव जी का बेलपत्र तुलसी पत्र आक की माला व पुष्प से श्रृंगार किया गया तत्पश्चात शिव जी को भोग के रूप में मिष्ठान, पंचामृत एवं पंचमेवा आदि अर्पित किया गया तत्पश्चात पूजन व भजन कीर्तन के साथ रुद्राभिषेक कार्यक्रम संपन्न किया गया।

रुद्राभिषेक

ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेणुकूट द्वारा सावन माह के अंतर्गत आने वाले सभी सोमवार के दिन रुद्राभिषेक पूजा कार्यक्रम किया जाता है जिसके अंतर्गत गत सोमवार को संस्थान के इकाई प्रमुख मनीष गर्ग के अलावा आर के पाठक प्रमुख तकनीकी, विकास माहेश्वरी प्रमुख लेख एवं वित्त, विवेक गुप्ता प्रमुख पावर तथा सावन माह के अंतिम सोमवार के दिन संस्थान के मानव संसाधन प्रमुख राजीव दुबे आदि वरिस्ट अधिकारीगणों द्वारा अपने धर्मपत्नियों के साथ भगवान शिवजी का रुद्राभिषेक पूजन आरती कार्यक्रम संपन्न किया गया।

रुद्राभिषेक

संस्थान द्वारा आयोजित उक्त रुद्राभिषेक पूजन कार्यक्रम के पश्चात भगवान शिवजी का आरती कीर्तन भी किया गया तथा कार्यक्रम में उपस्थित सभी श्रद्धालुजनों में प्रसाद व चरणामृत वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालु जनों में प्रमुख रूप से प्रमोद कुमार ,,,सुविधा विभाग, जयराम राय, सतीश शर्मा, उपेंद्र तिवारी, विष्णु गुप्ता, महिलाएं, बच्चे व आसपास के अनेकों श्रद्धालुजनों सहित संस्थान के ग्रामीण विकास अधिकारी अमर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।