घोरावल (डॉ परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव)
सोनभद्र। स्थानीय नगर के सोनांचल इन्टर कॉलेज में शिक्षक-अभिभावक संघ की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक सोशल डिस्टेंसिग व कोविड 19 की डिश-निर्देशों के अनुसार हुई। कॉलेज के प्रधानाचार्य काशी प्रसाद मौर्य ने बताया की बैठक में कोविड 19 के हालातों में बच्चों की शिक्षा, ऑनलाइन शिक्षण आदि विषयों पर गम्भीर चर्चा हुई। बैठक में सर्वसम्मति से उदयनाथ को शिक्षक-अभिभावक संघ का अध्यक्ष , केपी मौर्य को उपाध्यक्ष, राजाराम सहमंत्री ,सुमन वर्मा कोषाध्यक्ष व दिनेश कुमार पाठक को मंत्री चुना गया। इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षक, कई अभिभावक बन्धु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन दिनेश कुमार पाठक व अध्यक्षता डॉ हरिशंकर सिंह ने की।