म्योरपुर/ राजाराम
सोनभद्र। स्थानीय म्योरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बलियारी गांव के समीप लिलासी मार्ग के समीप सोमवार को हुए सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में मौत हो गई जानकारी के अनुसार कमला प्रसाद उम्र 22 वर्ष पुत्र अंबे लाल ग्राम परनी की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया बताते चलें कि मृतक युवक बाइक द्वारा अपने ससुराल सुपर चुनाव से अपने घर ग्रामर्पणी जा रहा था तभी वह बलियारी गांव पहुंच ही था कि विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो ने युवक को धक्का मारते हुए तेजी से फरार हो गया जहां हादसे में युवक काफी गंभीर हो गया जिसे आनन-फानन में सी एच सी म्योरपुर पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के रेफर कर दिया गया जिला अस्पताल पहुंचने के बाद वहां से भी ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान शायं लगभग 12:00 बजे मौत हो गई वहीं से शव को पीएम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया परिजन मंगलवार को शाम को शव को लेकर म्योरपुर थाने पर पहुंचे और पुलिस थाने में तहरीर दिया तहरीर मिलते ही पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुट गई। उधर हादसे का कारण बने बोलेरो की की पहचान हो चुकी है बोलेरो थाना क्षेत्र म्योरपुर के लौबंध (जामपानी) निवासी विश्वनाथ यादव का व चालक सोनू उर्फ मनोज पुत्र गणेश प्रसाद बताया जा रहा है।
