Loading

(सोनभद्र कार्यालय)

रेणुकूट(सोनभद्र)। पत्रकारिता दिवस के अवसर पर शनिवार की शाम को नगर में स्थित अतिथि रेस्टोरेंट के प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कोरोना संक्रमण को देखते हुए सीमित संख्या में जुटे पत्रकारों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पत्रकारिता दिवस मनाया। इस दौरान मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष रामाश्रय राय ने कहा कि पत्रकार समाज का सजग प्रहरी होता है उसकी जिम्मेदारी होती है कि वह समाज के हर वर्ग की आवाज सभी के सामने लाए जिससे सक्षम लोगों तक उस वर्ग की बात पहुंच जाए ताकि उनकी समस्याओं का समाधान हो सके।

उन्होंने चिंता जताई कि आज के दौर में पत्रकारिता का स्तर लगातार गिर रहा है और आज के दौर में पत्रकार पुलिस और प्रशासन का मुखौटा बनता जा रहा है जो एकदम उचित नहीं है। वरिष्ठ पत्रकार नईम गाजीपुरी ने भी उनकी इस बात का समर्थन करते हुए कहा कि पत्रकार को सक्रियता दिखाते हुए हर जगह पहुंचना पड़ेगा ताकि सही बात समाज के सामने आ सके। इस दौरान अन्य पत्रकारों ने भी अपने-अपने बातें रखी। कार्यक्रम के दौरान एस.पी. पांडे,अखिलेश मिश्रा, जी.के. मदान, अजय जौहरी, सर्वेश सिंह,अवधेश शुक्ला, मस्तराम मिश्रा,प्रमोद ठाकुर मणिशंकर सिन्हा,आनंद गुप्ता,मनोज सिंह राणा, तालिब अंसारी, आशीष श्रीवास्तव,किशन पांडेय, आदित्य सोनी,दीपक वर्मा आदि पत्रकार मौजूद रहे।