Loading

सोनभद्र (डॉ परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव)

★अटेवा जिला कार्यकारिणी का हुआ विस्तार

★पुरानी पेंशन बहाली लक्ष्य को संघर्षरत है संगठन

★अटेवा जिलाध्यक्ष राज मौर्य ने कहा संगठन को मिलेगी मजबूती

सोनभद्र। सरकारी शिक्षकों व कर्मचारियों से एनपीएस वापस लेने व पुरानी पेंशन बहाली को माँगरत संगठन अटेवा के जनपद कार्यकारिणी का विस्तार किया गया।
अटेवा कोर कमेटी द्वारा घोरावल विकास खण्ड के शिक्षक व संकुल प्रभारी सौरभ कार्तिकेय को जिला संयुक्त मन्त्री की जिम्मेदारी सौंपी गयी। साथ ही शैलेंद्र कुमार को जिला संगठन मन्त्री व स्वास्थ्य विभाग के मनोज कुमार को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया।
जिलाध्यक्ष राजकुमार मौर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि अटेवा का एकमात्र लक्ष्य पुरानी पेंशन बहाल कराना है व संगठन इसकी प्राप्ति हेतु सतत संघर्ष करता चला आ रहा है। नवनिर्वाचित जिला पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि उनके आने से संगठन को मजबूती मिली है व सभी एकजुट होकर जल्द ही अपने लक्ष्य पुरानी पेंशन को सरकार से बहाल करा के ही दम लेंगे। नवनिर्वाचित जिला संयुक्त मन्त्री सौरभ ने जिम्मेदारी दिए जाने पर संगठन का आभार व्यक्त करते हुए पुरानी पेंशन बहाली हेतु सदैव संगठन के नेतृत्व में संघर्ष करने की बात कही।
बताते चलें कि पुरानी पेंशन बहाली को प्रयासरत अटेवा द्वारा गत माह ही रक्षाबन्धन को पेंशन राखी अभियान के तहत महिला शिक्षकों द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को राखी भेज पुरानी पेंशन का गिफ्ट माँगा गया था तो ई-मेल टू पीएम/सीएम अभियान चला कर जनपद से हज़ारो मेल भेजे गए थे तो वहीं ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ की वर्षगांठ पर “एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो” लाखों की संख्या में ट्वीट कर ट्विटर पे ट्रेंड कराते हुए शासन स्तर तक हलचल मचा दी थी। नए पदाधिकारियों के चयन पर रंजना सिंह, राजेश सिंह, राजेश बैस , प्रभाशंकर मिश्र सहित संगठन शिक्षकों ने शुभकामनाएं देते हुए हर्ष व्यक्त किया।