(सोनभद्र कार्यालय)
रेणुकूट। प्रादेशिक मुख्यालय के निर्देशानुसार जिला संस्था सोनभद्र के मुख्य आयुक्त डाॅ०प्रबोध कुमार सिंह के नेतृत्व में रवि सिंह स्काउट मास्टर सोन स्काउट दल स्वतंत्र रेणुकूट सोनभद्र वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव हेतु हर कोई अपना अपना सेवा दे रहा है एक छोटा सा प्रयास मेरा और मेरे छोटे भाई आदित्य श्रीवास्तव एवं बहन सुश्री सुभावरी श्रीवास्तव के साथ में राष्ट्र सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है ईश्वर हमारे इस महा अभियान में हमें और बल ,शक्ति, प्रदान करें जिससे मैं अपने इस महाअभियान में सफलतापूर्वक नि:स्वार्थ भाव से राष्ट्र का सेवा कर पाऊं।