Loading

रविंद्र पाण्डेय/बीजपुर

बीजपुर,सोनभद्र। स्थानीय बीजपुर बाजार तिराहे पर स्थित यात्री प्रतीक्षालय में रविवार को शहीद स्थल प्रबन्धन ट्रस्ट बीजपुर के द्वारा प्याऊ की शुरुवात की गई जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप से उंपस्थित उप निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह व अरबिन्द सिंह भा ज पा झु झो प्रकोष्ठ काशी प्रान्त ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
मुख्य अतिथि अरबिन्द सिंह ने कहा कि उमस भरी इस गर्मी में प्यासे के लिए पानी पिलाना सबसे पुनीत कार्य है।जो शहीद स्थल प्रबन्धन ट्रस्ट के निदेशक प्रदुम्मन त्रिपाठी सोनभद्र द्वारा उठाया गया यह कदम बहुत ही सराहनीय है।इस प्रतीक्षालय पर स्थापित प्याऊ से अब राहगीरों को प्यास बुझाने के लिए राहत होगी।यात्रियों को प्यास बुझाने के लिए बाजार में अन्य दुकानों का सहारा लेना पड़ रहा था ।उद्घाटन अवसर पर स्थानीय बीजपुर ट्रस्ट के मोहित मिश्र,दीपक कुमार,सुनील गुप्ता ,अनुज कुमार ,सूरज ठाकुर ने गुड़ ,बतासा खिलाकर लोगो का गला तर कराया।इस मौके बीजपुर बाजार के अभय श्रीवास्तव , बी सी त्रिपाठी बिनोद गर्ग,रामफल गर्ग,ओमप्रकाश गुप्ता,लल्लन सिंह,सुरेंद्र अग्रहरि,डी एस त्रिपाठी,आदि मौजूद रहे।