जयप्रकाश वर्मा (करमा ककराही) सोनभद्र
सोनभद्र। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन पर सेवा सप्ताह के क्रम में जिले के दौरे पर आए राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने बी जे पी के कार्यकर्ताओं के साथ राबर्ट्सगंज बढ़ौली चौक पर झाड़ू लगाकर स्वच्छ व सुंदर रखने का संदेश दिया। राज्य मंत्री के साथ जिलाध्यक्ष अजीत चौबे, अनूप तिवारी, राकेश मेहता, संतोष शुक्ला, अजीत रावत, यादवेन्द्र द्विवेदी, ओम प्रकाश दूबे,मनीष मिश्रा आदि ने भी हांथ में झाड़ू लेकर सफाई किया। इसी क्रम में सदर विधायक भूपेश चौबे ने भी कार्यकर्ताओ के साथ हनुमान मंदिर व उसके आस पास की सफाई स्वयं की। उनके साथ बीजेपी की वरिष्ठ पदाधिकारी डाक्टर रूबी गुप्ता, कमलेश चौबे, धीरज केशरी आदि भी सहयोगी रहे।