राकेश शरण मिश्र/सोनभद्र
• सेनानी के कुसुम्हा गांव के प्रवेश द्वार पर बनेगा द्वार
सोनभद्र। जनपद के प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मंगल बियार का 75 वा परिनिर्वाण दिवस 23 अक्टूबर को देर
शाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मंगल बियार की जन्मस्थली स्मारक प्रांगण कुसुम्हां में मनाया गया। पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह के मुख्य अतिथि सांसद छोटेलाल सिंह खरवार ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि-“स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मंगल बियार जी ने स्वतंत्रता आंदोलन में अपना तन- मन- धन- न्योछावर कर दिया था, अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन करने के जुर्म में उन्हें जेल, जुर्बाने की सजा हुई थी जेल से छूटने के बाद वह स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़ गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिजन एदीपक कुमार केसरवानी ने कहा कि-“सोनभद्र में स्वतंत्रता आंदोलन की शुरुआत सन 1921 से ही हो गई थी, महात्मा गांधी के आवाहन पर घोरावल क्षेत्र के कसुम्हा गांव के देशभक्त सेनानी मंगल बियार ने अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन किया था। आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में वाराणसी दूरदर्शन केंद्र द्वारा मंगल बियार के जीवनवृत्त पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म का भी निर्माण कराया जा चुका है, जो स्वतंत्रता आंदोलन के दीवानों की कहानी कहता है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि घोरावल विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र मौर्य ने कहा कि-” शासन सत्ता देशभक्त, सेनानियों की सुधी ले रही है, मंगल बियार के नाम पर एक गेट का भी निर्माण कुसुम्हा जाने वाले मार्ग पर कराया जाएगा। कार्यक्रमके संयोजक सेनानी मंगल बियार के पौत्र मोहन लाल बियार ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों, क्षेत्रीय जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि-” सेनानी मंगल बियार ने स्वतंत्रता आंदोलन में घोरावल क्षेत्र में स्वतंत्रता की अलख जगाया था और अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़कर भारत माता को आजाद करने में योगदान दिया था, स्वतंत्रता के बाद एक जनप्रतिनिधि के रूप में उन्होंने ग्रामीण जनों की सेवा किया, इनकी सेवाएं आज भी ग्रामीणों की जुबान पर हैं। सोन साहित्य संगम के संयोजक, साहित्यकार एवं वरिष्ठ अधिवक्ता क्षराकेश शरण मिश्र ने अति विशिष्ट अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मंगल बियार के योगदान को सोनभद्र ही नहीं अभी पूरे देश प्रदेश के लोग सदैव याद करते रहेंगे। श्रद्धांजलि समारोह में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रामनिहोर यादव,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिल यादव आदि विशिष्ट जनों नेभी अपना विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथिगणो द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मंगल बियार के स्मारक व तस्वीर पर माल्यार्पण, पुष्प अर्पित किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का सम्मान माल्यार्पण, अंगवस्त्रम प्रदान कर कार्यक्रम के संयोजक मोहनलाल बियार द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि, अति विशिष्ठ एवं विशिष्टअतिथि द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिजन ओमप्रकाश गोंड व राजकुमारी को माल्यार्पण, अंगस्तम प्रदान कर सम्मानित किया गया। ओमप्रकाश गोंड द्वारा लिखित सेनानी मंगल वियार पर आधारित कविता का लोकार्पण भी मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों द्वारा किया गया।सास्कृतिक कार्यक्रम लोकगीत गायिका सरोज अनुरागी, गायक महेश कुमार बियार, रामलित आदिवासी जी द्वारा गीत के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मंगल बियार जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान कुसुम सिंह, उमेश कुमार बियार, देवेंद्र प्रताप सिंह, अनुज त्रिपाठी, तेज राम गंगवार, दीपक कुमार सिंह, विरेंद्र प्रताप मौर्य, बाबूलाल यादव, त्रिपुरी गोंड, बृजेश बियार,चंदन सोनकर, आशीष बियार, श्याम सुंदर बियार, गुलाब बियार, श्याम लाल बियार, मोहित लाल बियार, संत कुमार बियार, बिजय बियार, दशरथ पटेल, गुलाब पटेल, रघुबीर विश्वकर्मा शाहिद स्थानीय ग्रामीण जैन उपस्थित रहे।