Loading

आकाश दीप मिश्रा-(शक्तिनगर)

लगभग 60 व्यक्तियों ने कराया कोविड-19 चेकअप।

शक्तिनगर। कोरोना संक्रमण के बढ़ते रफ्तार ने ऊर्जांचल को अपने घेरे में ले लिया है। पिछले दो दिनों में शक्तिनगर थाना क्षेत्र के अंबेडकरनगर में दो कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। एहतियातन प्रशासन ने संक्रमित मरीजों के मोहल्ले को सील करा दिया है और म्योरपुर स्वास्थ्य टीम को बुलाकर अंबेडकर नगर गांव के सरकारी विद्यालय पर कोविड-19 चेकअप कराया गया। शनिवार को शक्तिनगर थाना क्षेत्र के आसपास के क्षेत्रों के लोगों का भी चेकअप किया गया। ग्राम पंचायत सदस्य राम प्रकाश पनिका ने बताया कि लगभग 60 लोगों ने कोविड-19 चेकअप कराया। जिसमें लगभग 40 लोग अंबेडकर नगर से बाहर के थे और अंबेडकर नगर के सिर्फ 20 लोगों का ही चेकअप हो पाया। संक्रमित मरीज के परिवार व मोहल्ले वालों का कम संख्या में कोविड-19 चेकअप होना निराशाजनक रहा। अंबेडकर नगर वासियों ने मांग किया कि स्वास्थ्य टीम को एक बार फिर से अंबेडकरनगर में चेकअप के लिए आना चाहिए और पूरे अंबेडकरनगर को सैनिटाइज कराने का प्रयास होना चाहिए। अंबेडकर नगर सेक्टर एक में मिले संक्रमित मरीज के क्वारंटाइन से संतुष्ट डॉक्टर ने होम कोरंटाइन रहने को ही उचित ठहराया और जांच कर चले गए। वही सेक्टर दो में मिले कोरोना संक्रमित मरीज की शनिवार सुबह मृत्यु हो गई, जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार को सिंगरौली चिकित्सालय से नेगेटिव आई थी। मौके पर प्रशासन, ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव व ग्राम पंचायत सदस्य ने अपनी देखरेख में कोविड-19 चेकअप कराया।